अस्पताल में बुजुर्ग की जेब से 20 हजार रुपए हुए पार

अस्पताल में बुजुर्ग की जेब से 20 हजार रुपए हुए पार

अस्पताल में बुजुर्ग की जेब से 20 हजार रुपए हुए पार
बीकानेर। जिला अस्पताल में जेबकतरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया हे। जैसलसर के रहने वाले एक बुजुर्ग मांगीलाल कुम्हार की जेब से  को 20 हजार रुपए चोरी हो गए। मांगीलाल ने बताया कि वह डॉक्टर को दिखाने के लिए इंतजार कर रहा था। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी जेब से 20 हजार रुपए निकाल कर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राजूराम ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी चाही तो अस्पताल के कैमरे बंद मिले। पहले भी हॉस्पिटल में कई बाद जेबतराशी की घटनाएं हो चुकी हैं। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण सीसीटीवी कैमरें बंद पड़े हैं। इसी का फायदा अपराधियों को मिल रहा है। वे पकड़ में नहीं आते।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |