बीकानेर में भीषण सडक़ हादसा, दो कारे आपस में टकराई, दो की मौत, कई जने घायल

बीकानेर में भीषण सडक़ हादसा, दो कारे आपस में टकराई, दो की मौत, कई जने घायल

श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसा, चार की मौत:आमने सामने भिड़ी दो कारें, सड़क पर बिखर गई लाशें

बीकानेर.श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के पास सोमवार देररात को दो कारों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच जने घायल हो गए। हादसे का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कारों में फंसे घायलों को निकाला। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया है।

श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक ने बताया कि सोमवार रात करीब पौने 12 बजे जयपुर रोड पर िस्थत सिखवाल उपवन के पास दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे का पता चलने पर आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति एवं एपीजे संगठन के पदाधिकारी एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। शवों व घायलों को निकालने में मदद की। दोनों कारों में नौ लोग सवार थे। हादसे के समय एक कार में बिग्गा निवासी करण जाखड़, दिनेश जाखड़, मनोज जाखड़ व श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन सारण सवार एवं दूसरी कार में नापासर निवासी संतोष कुमार, सुरेन्द्र कुमार नाई, लालचंद, मल्लूराम उर्फ आशीष भार्गव एवं जितेन्द्र सवार थे।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों को एक-दो बॉडी सड़क पर मिली। कुछ घायल भी सड़क पर गिरे मिले। एक कार में सवार अभयसिंह पुरा निवासी करण, बिग्गा निवासी दिनेश जाखड़, श्रीडूंगरगढ़ निवासी मदन सारण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बिग्गा निवासी मनोज जाखड़ की बीकानेर ले जाते समय मौत हो गई। ये सभी लोग खाटूश्याम मंदिर करने गए थे। वहीं, दूसरी कार में बैठे नापासर निवासी मल्लू उर्फ महालचंद भार्गव ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। इसी कार में सवार नापासर निवासी संतोष कुमार, नापासर निवासी सुरेंद्र, जितेन्द्र, लालचंद घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |