
पांचू थाने के पास उड़ रही है लॉकडाउन की धज्जियां, आखिर एक दुकान पर पुलिस की मेहरबानी क्यों ?, देखें वीडियो





– आरोप -‘ बाकी सारी दुकानें बंद, एक दुकान रहती है खुली’
– प्रशासन क्या कर रहा किसी अनहोनी का इंतजार, चाहे बाजार हो या फिर लॉकडाउन हो रहा बेअसर.
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है।शहर में पिछले दस दिनों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस खौफ के बीच पांचू थाने के पास लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रही है। यहां पर सरकार के आदेश लागू नहीं होते है। वाकई में यह वीडियो चिंताजनक है। चिंताजनक इसलिए कि यहां पुलिस शाम को एक दुकान को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करवा देती है। बाकी सारी दुकानें बंद और एक दुकान खुली रहने पर पुलिस सवालों के कटघेरे में है। ग्रामीणों का आरोप है कि थाने के नजदीक राधेश्याम ट्रेडिंग कंपनी की सीमेंट और पट्टी-पेड़े की दुकान है जिस पर पुलिस की मेहरबानी है। पुलिस वाले शाम 6 बजे आते है और सभी दुकानें बंद करवा देते है और इस दुकान मालिक को कुछ नहीं कहा जाता है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लॉकडाउन की किस तरह धज्ज्यिां उड़ाई जा रही है। क्या प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है ? इस संबंध में हमने एसएचओ जसवीर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद है, शाम को सभी दुकानें बंद करवा दी जाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=GyKajy_deFQ


