
रात में घर में घुसकर जेवरात व नकदी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। रात में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 29 मई को चक 05 एमडीएम गौडू निवासी श्रीचन्द पुत्र पाबूराम विश्नोई ने पुलिस थाना बज्जू में एक प्रार्थना पत्र पेश किया और बताया कि 28 मई 2025 को रात्रि में हम परिवार के लोग घर के बाहर सोये हुए थे। रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति हमारे घर में घूसकर नगदी रुपयों सहित सोने चान्दी के आभूषण चोरी करके ले गया। जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच डालुराम हैड कानिस्टेबल के सुपुर्द की गई थी।
पुलिस टीम ने चोरी व नकबजनी की वारदातों को अनुसंधानिक साक्ष्य संलकन करते हुए अविलम्ब ट्रेस आउट करने के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी आलोक सिंहके नेतृत्व में डालुराम हैड कानिस्टेबल मय टीम द्वारा नकबजनी की वारदात को ट्रेस आउट करने के प्रयास शुरु किये। नकबनजी की वारदात को अंजाम देने वाले बबूसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी चक 09 पीएसडी (ए) रावला जिला गंगानगर को गिरफ्तार किया। जिसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया। प्रकरण में अब तक बीस ग्राम सोने की बरामदगी की जा चुकी है, शेष सामान की बरामदगी के प्रयास जारी है।

