जनता के थानेदार विष्णुदत्त बिश्नोई को दी भावपूर्वक श्रद्धांजलि, बेनीवाल ने की सीबीआई जांच की मांग , देखें वीडियो

जनता के थानेदार विष्णुदत्त बिश्नोई को दी भावपूर्वक श्रद्धांजलि, बेनीवाल ने की सीबीआई जांच की मांग , देखें वीडियो

बीकानेर। बीकानेर के जंभेश्वर सर्किल जंभेश्वर नगर पर कोलायत यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रामदयाल बेनीवाल के साथ सैकड़ों युवाओं द्वारा राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई को कैंडल जलाकर भावपूर्वक श्रद्धांजलि दी गई।

रामदयाल बेनीवाल ने बताया कि बिश्नोई बहुत ही ईमानदार और नेक दिल के इंसान थे, उनका इस तरह चले जाना हृदय को आहत करने वाला है और इनके जाने से राजस्थान की सम्पूर्ण पुलिस प्रशासन और सर्व समाज को क्षति पहुंची है। साथ ही बेनीवाल ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की भी मांग की है।  श्रद्धांजलि देने वालो में श्याम बेनीवाल, भंवर सिंवर, जयकिशन सारण, हंसराज फौजी, विजय रामावत, कुलदीप सिंह , प्रदीप धायल , सुरेश भंवाल बज्जू , राजा करीर, देवीलाल बेनीवाल, गणेश श्रीमाली, रूपाराम डेलु आदि युवा मौजूद थे।

https://www.youtube.com/watch?v=_qZxSbhBMBk

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |