छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर एनएसयूआई ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस से भी उलझे, देखे वीडियों

छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर एनएसयूआई ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस से भी उलझे, देखे वीडियों

छात्रसंघ चुनावों की बहाली को लेकर  एनएसयूआई ने किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस से भी उलझे, देखे वीडियों


बीकानेर। सोमवार को छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई द्वारा डूंगर महाविद्यालय के प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाइवे-11 को जाम कर दिया, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। छात्रों ने प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालते हुए चुनाव बहाली की मांग दोहराई और विरोध स्वरूप एक छात्र ने मुंडन भी करवाया। इस विरोध प्रदर्शन ने तब और उग्र रूप ले लिया जब छात्रों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द चुनावों की घोषणा नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे।इस आंदोलन में छात्र नेता राजेश गोदारा, गिरधारी कूकना समेत अनेक छात्र नेता और समर्थक मौजूद रहे। छात्रों का कहना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संघ चुनाव बेहद जरूरी हैं और उन्हें अनावश्यक रूप से स्थगित करना छात्र अधिकारों का हनन है। प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ यह आंदोलन आगे और तेज किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |