
बीकानेर के इस युवा ने कहा कोरोना की जंग जीतकर ही मनाएंगे ईद





बीकानेर। वे लोग बिरला ही होते है जो अपने काम को ही अपनी इबाबत और त्यौहार मानते है। ऐसा ही है बीकानेर के मोहम्मद परवेज। जो गुजरात में कोरोना योद्धा बनकर कोरोना संक्रमितों की सेवा में लगे है। काम को अपनी इबाबत मानकर रोगियों की सेवा को अपने जीवन का मूल ध्येय मानने वाले परवेज गौरी का कहना है कि वे ईद तक ही मनाएंगे जब कोरोना की जंग को जीत जाएंगे। गुजरात के एनक्लेव में इ आई सी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के रूप में सेवाएं देने वाले परवेज ने आज अपने परिजनों से मोबाइल पर ईद की मुबारकबाद देते हुए कोरोना मरीजों की सेवा करने की बात कही। आपको बता दे कि परवेज पिछले 3 महीने से बिना घर वालोंं से मिले बिना छुट्टी लिए कोरोना वोरियर्स की तरह निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |