
ब्रेकिंग : बीकानेर बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, फिर 5 पॉजिटिव आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में पिछले दस दिनों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अभी आई रिपोर्ट में 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। ऐसे में अब बीकानेर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 83 पहुंच गया है। बताया जाता है कि यह पांचों पॉजिटिव मरीज सुनारों की गुवाड़ के बताए जा रहे है। बीकानेर अब दबे पांव कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अनचाहे शतक की ओर बढ़ रहा है। यह चेन तोडऩा स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती हो गया है।
इस तरह बढ़ा आंकड़ा
4 अप्रैल को चार,5 अप्रैल को 5, 6 अप्रैल को 6, 8 अप्रैल को 5,11 अप्रैल को 6,12 अप्रैल को 8,15 अप्रैल को एक,9 अप्रैल को दो,4 मई को एक, 9 मई को एक,11 मई को एक,15 मई को एक,16 मई को 6,17 मई को 4,18 मई को दो व 19 मई को सर्वाधिक 12,20 मई को 6,21 मई को एक,23 मई को 5 व 24 मई को तीन मामले सामने आये है। बीकानेर में अब तक कुल 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है।


