बीकानेर में इस जगह कार सहित नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद

बीकानेर में इस जगह कार सहित नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद

बीकानेर में इस जगह कार सहित नहर में डूबे व्यक्ति का शव बरामद

बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव थारूसर के नजदीकी इंदिरा गांधी नहर की आरडी 647 पर कार सहित डूबे व्यक्ति का शव शनिवार को बरामद कर लिया। एसडीआरएफ टीम ने अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार को उसी दिन शाम को नहर से निकाल लिया था,लेकिन कार में सवार तुलछाराम उर्फ लक्ष्मण् ाराम निवासी घटू नोखा के शव को तीन दिन चले तलाशी अभियान के बाद शनिवार दोपहर को निकाला गया। गौरतलब है कि गुरुवार को आरडी 647 पास नहर पटड़े पर जा रहीं एक कार तेज गति होने कारण अनियंत्रित होकर नहर गिर गई थी। इसमें सवार सुनील कुमार निवासी घटू नोखा ने कार से कूदकर जान बचा ली, जबकि दूसरा युवक गहरे पानी में डूब गया। शनिवार दोपहर को तुलछाराम निवासी घटू नोखा का शव बरामद कर लिया। थानाधिकारी भजनलाल लावा ने परिजनों की मौजूदगी में शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर सौंप दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |