
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा कैंसर जागरूकता संगोष्ठी का भव्य आयोजन





बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के तत्वावधान में हंस गेस्ट हाउस में शनिवार को एक दिवसीय कैंसर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन बड़े उत्साह और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जितेन्द्र नागल ने मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता की और आमजन को कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, कारण, बचाव तथा समय पर जांच की महत्ता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
डॉ. नागल ने कहा कि आज के बदलते जीवनशैली, असंतुलित खानपान और तनाव भरे माहौल में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते कैंसर की पहचान हो जाए, तो इलाज की सफलता की संभावना 70त्न तक बढ़ जाती है। जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव की पहली और सबसे अहम कड़ी है।
कार्यक्रम के एक अन्य मुख्य आकर्षण में, महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डॉ. संतोष सुथार के निर्देशन में नि:शुल्क पैप स्मीयर टेस्ट शिविर का आयोजन भी किया गया। इस परीक्षण से गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर की प्रारंभिक पहचान संभव होती है, जो महिलाओं में होने वाले आम कैंसर में से एक है। अनेक महिलाओं ने इस अवसर का लाभ उठाया और जांच करवाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ का स्वागत जॉन सचिव रेनू गुजरानी ने किया। सुमन जी ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है इस बात पर सहमति जताई।
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र की सचिव वीरा मनीषा डागा ने बताया कि संस्था समाजसेवा के इस पवित्र उद्देश्य में निरंतर अग्रसर है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती रहेगी। संस्था की अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा ने सभी चिकित्सा विशेषज्ञों, स्वयंसेवकों और भाग लेने वाली महिलाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों की भागीदारी उल्लेखनीय रही जिसमें जीतो अध्यक्ष ममता रांका , साधु मार्गी जैन महिला समिति से अध्यक्ष असलेखा सोनावत एवं बहू मंडल गंगा शहर से कुंती लुणावतएवं बीकानेर बहु मंडल से मोनिका कोठारी , रोटरी आध्या से अध्यक्ष दीपिका चौधरी आदि संस्थाओं के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोषाध्यक्ष मिथिला भूरा ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य केवल जागरूकता ही नहीं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य जांच हेतु प्रेरित करना भी था, जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया।


