जिला कलेक्टर ने निगम और बीडीए अधिकारियों के साथ शहरभर के जलभराव क्षेत्रों का लिया जायजा, शिकायत के लिए जारी किये नंबर

जिला कलेक्टर ने निगम और बीडीए अधिकारियों के साथ शहरभर के जलभराव क्षेत्रों का लिया जायजा, शिकायत के लिए जारी किये नंबर

ये अधिकारियों को अतिरिक्त मुस्तैदी से कार्य करने के दिए निर्देश

बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शनिवार सायं नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ शहरभर के जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने पंचशती सर्किल से जयनारायण व्यास कॉलोनी मूर्ति सर्किल, म्यूजियम सर्किल से रानी बाजार रेलवे अंडर पास, गंगाशहर बाफना स्कूल के आगे से चांदमल बाग से पंपिंग स्टेशन होते हुए सुजानदेसर, श्रीरामसर, करमीसर, मुरलीधर व्यास कॉलोनी से महारानी कॉलेज के आगे से हुए होते हुए कलेक्ट्रेट तक जल भराव क्षेत्रों का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के अतिरिक्त संसाधन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान निगम के सभी कार्मिक पूर्ण मुस्तैदी से रहें। निगम सहित सभी आवश्यक नियंत्रण कक्ष एक्टिव मोड पर रखें।

जिला कलेक्टर ने जयनारायण व्यास कॉलोनी में बीजेएस रामपुरिया लॉ कॉलेज के आगे से निकलने वाले नाले को शिवबाड़ी चौराहे के आगे के नाले से अटैच करने के निर्देश दिए, जिससे जल निकासी तरीके से हो सके। उन्होंने चांदमल बाग से पंपिंग स्टेशन रोड तक इंटरलॉकिंग करवाने के निर्देश दिए। वहीं बाफना स्कूल के आगे वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर पिट बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निचले क्षेत्रों में अनावश्यक पानी जमा नहीं हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से फील्ड में रहें। पंप सहित प्रत्येक संसाधन चालू स्थिति में रहें।
जिला कलेक्टर ने सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर से करमीसर रोड तक, पंडित धर्म कांटा तथा एमएस कॉलेज पुलिया के पास से लेकर शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल तक बरसात के कारण हुए गड्ढे भरने के लिए कहा, जिससे राहगीरों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। मेडिकल कॉलेज चौराहे और उरमूल सर्किल में ड्रेनेज सिस्टम को सही करने के निर्देश दिया।

इस दौरान निगम आयुक्त मयंक मनीष, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, उपायुक्त यशपाल आहूजा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ललित ओझा, अधीक्षण अभियंता पवन बंसल, सहायक अभियंता बजरंग कुमावत, स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश पंवार, बीडीए के सहायक अभियंता भव्यदीप सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

यह हैं नियंत्रण कक्ष के नंबर
आमजन किसी भी समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के 27 नंबर कमरे में स्थापित कॉल सेंटर के दूरभाष नंबर 0151-294 6367, 2945667, 2940148 तथा 2990148 पर संपर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |