अधिवक्ता गोविर्धन सिंह बोले- मैं गुनहगार, सरकार ने केवल झुनझुना पकड़ाया, सीएम क्यों नहीं करवा रहे है सीबीआई जांच

अधिवक्ता गोविर्धन सिंह बोले- मैं गुनहगार, सरकार ने केवल झुनझुना पकड़ाया, सीएम क्यों नहीं करवा रहे है सीबीआई जांच

– आखिर सरकार सीबीआई से क्यों नहीं करवा रही है जांच, वकील गोवर्धन ने उठाए सवाल
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सीआई विष्णुदत्त का खुदकुशी प्रकरण अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सरकार ने इस प्रकरण की न्यायिक जांच की घोषणा कर रखी है लेकिन जनता इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर लामबद्ध हो गई है। वहीं इस प्रकरण को लेकर अधिवक्ता गोवर्धनसिंह फेसबुक पेज पर लाइव आए और सरकार पर सवालिया निशान उठाए और जनता के सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार सीबीआई से जांच क्यों नहीं करवा रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने जनता को न्यायिक जाँच के नाम पर केवल झुनझुना पकड़ाया है क्योंकि धारा 174 सीआरपीसी के तहत दर्ज मर्ग की न्यायिक जाँच कराने की बात कही गई है, जबकि कानून जानने वालों को यह स्पष्ट जानकारी है कि यदि मर्ग के मामले में एफआईआर दर्ज होकर अनुसंधान शुरू हो गया है तो मर्ग की जाँच का कोई मतलब नहीं रह जाता है.। उन्होंने अपने आप को गुनहगार बताते हुए कहा कि मुझे एसएचओ विष्णुदत्त ने सुसाइड करने से एक दिन पहले अपनी पीड़ा बताई थी, लेकिन मैं वहां पहुंच नहीं पाया। जब मैं अपने आप को गुनहगार बता रहा हूं तो एसपी आईजी क्यों चुप है ?

https://www.facebook.com/goverdhansinghrti/videos/1125461984489824/?epa=SEARCH_BOX

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |