
बीकानेर: पति द्वारा पत्नी व सास के साथ मारपीट का आरोप, मामला दर्ज





बीकानेर: पति द्वारा पत्नी व सास के साथ मारपीट का आरोप, मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में घरेलू हिंसा का एक मामला सामने आया है, जिसमें पति द्वारा पत्नी व उसकी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में राधा पुत्री पंडित मंडल, निवासी जवाहर नगर लोडा मोडा बगेची, ने अपने पति गौरव उपाध्याय, निवासी विश्वकर्मा गेट ईदगाह बारी के बाहर, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राधा ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि पति से चल रहे मनमुटाव के चलते वह इन दिनों अपने पीहर में रह रही थी। इसी दौरान उसका पति गौरव उपाध्याय उसके पीहर पहुंचा और वहां उसने राधा तथा उसकी मां के साथ मारपीट की। साथ ही, गाली-गलौज भी की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

