
बीकानेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध, आईजी के नेतृत्व में सर्च अभियान, दो मोबाइल फोन बरामद





बीकानेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में सेंध, आईजी के नेतृत्व में सर्च अभियान, दो मोबाइल फोन बरामद
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सेंट्रल जेल बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शनिवार को आईजी ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल में छिपाकर रखे गए दो मोबाइल फोन पुलिस टीम ने बरामद किए जानकारी के अनुसार, यह तलाशी अभियान जेल में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए चलाया गया था। तलाशी के दौरान पुलिस को दो कचौड़ा मोबाइल फोन और उनमें सिम कार्ड भी मिले हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक मोबाइल फोन नोहर निवासी कैदी सुनील के पास से बरामद हुआ, जो कि हिस्ट्रीशीटर है और हत्या के मामले में सजा काट रहा है। वहीं, दूसरा मोबाइल गंगानगर निवासी मोहित के पास से मिला है, जिस पर 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ जेल मैन्युअल के तहत नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मोबाइल मिलने की इस घटना के बाद एक बार फिर जेल प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि ये मोबाइल फोन जेल के अंदर तक कैसे पहुंचे।

