बीकानेर: शेयर मार्केट के नाम पर 1.90 लाख की ठगी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

बीकानेर: शेयर मार्केट के नाम पर 1.90 लाख की ठगी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

बीकानेर: शेयर मार्केट के नाम पर 1.90 लाख की ठगी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

खुलासा न्यूज़। ठगी का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक ग्रामीण को बामें गेश्वर धाम जाने के बाद शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 1 लाख 90 हजार रुपये का चूना लगाया गया। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी ने बताया कि क्षेत्र निवासी रेंवतराम ने चंपालपुरा वंसत, खेधर्मा, गुजरात निवासी धर्मेश व नरेश प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

रेंवतराम ने पुलिस को बताया कि 23 सितंबर 2023 को वह बागेश्वर धाम गया था, जहां धर्मेश और नरेश से मुलाकात हुई। दोनों के साथ दो दिन एक ही कमरे में रहने के बाद वह गांव लौट आया। कुछ दिन बाद धर्मेश उसके गांव आया और एक माह तक वहीं रुककर शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की।

आरोपी ने रेंवतराम के फोन से अपने भाई नरेश के खाते में अलग-अलग तारीखों में कुल 1 लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी के बाद 10 नवंबर 2023 को धर्मेश जरूरी कागजात लेकर बिना बताए फरार हो गया। रेंवतराम ने बताया कि आरोपी ने अपने कपड़े, बैग व अन्य सामान उसके खेत में छोड़ दिए और मोबाइल भी बंद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |