
बीकानेर: 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, परिजनों के जागने पर भागा आरोपी





बीकानेर: 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, परिजनों के जागने पर भागा आरोपी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी राहुल ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता और उसके पिता ने खाजूवाला थाने में शिकायत दर्ज की है।रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी और कई बार दुष्कर्म किया। 14 जुलाई की रात को आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस दौरान परिजनों की आंख खुलने पर वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

