
पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त सहित तस्करों को पुलिस ने दबोचा





पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त सहित तस्करों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। पुलिस की डीएसटी ने कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त सहित तस्करों को को दबोचा। मामला भारत माला रोड़, बंगुड़ी टोल के पास, शोभाणा का है। डीएसटी ने इनपुट के आधार पर पांचू पुलिस ने कार्यवाही की है। जब बोलेरो बंगुड़ी टोल के पास से गुजर रही थी, उसी वक्त डीएसटी ने बोलेरो को रोक लिया। बोलेरो में 36 किलो डोडा पोस्त मिला। डोडा पोस्त व बोलेरो कैंटर जब्त कर ली गई। मामले में शोभाणा, पांचू थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय संग्राम सिंह पुत्र अनोपाराम जाट व भादला, पांचू थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय आशुराम पुत्र सुरजाराम जाट के रूप में हुई है।
इस टीम ने की कार्यवाही
थानाधिकारी पांचू रामकेश मीणा सहित डीएसटी प्रभारी एएसआई रामकरण सिंह मय टीम शामिल थी। डीएसटी की टीम में हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल महावीर, हैड कांस्टेबल करणपाल सिंह, एफसी गणेश व एफसी राजेंद्र शामिल थे।

