
गहलोत बोले-सीएमओ-सीएमआर में आईपीएस से धक्का-मुक्की हुई या थप्पड़ लगाया?, सरकार सच्चाई बताए
















खुलासा न्यूज नेटवर्क। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमआर या सीएमओ में एक आईपीएस अफसर को थप्पड़ मारने की चर्चाओं पर सरकार से सफाई देने की मांग की है। आईपीएस अफसर के साथ धक्का मुक्की होने संबंधी चर्चाओं पर गहलोत ने कहा- वो मैंने भी सुना है। काफी दिन से सुन रहा हूं। कोई घटना हुई है। अब क्या घटना हुई है, आपको जानकारी है तो बता दीजिए, क्या हुआ है? गहलोत ने कहा- कोई मारपीट की कह रहा है। थप्पड़ लगा दी। ये अफवाहें चल रही है। गहलोत गुरुवार को जयपुर आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा- ऐसी अफवाहें सीएमओ के बारे में, सीएमआर के बारे में चलना मैं समझता हूं, मैंने कभी सुना नहीं। मुझे इस पर यकीन भी नहीं होता है। व्यक्तिगत रूप से मुझे यकीन नहीं होता है। गहलोत ने कहा- लोगों में इकबाल खत्म हो जाता है कि अगर सीएमआर के अंदर सीएम की मौजूदगी में ऐसी कोई ऐसी घटनाएं होती हैं तो यह ठीक नहीं। सीएमओ या सीएमआर में पता ही नहीं क्या हुआ, ये पता ही नहीं। वो उचित नहीं है तो उनको पब्लिक को स्पष्टीकरण देना चाहिए ।


