बीकानेर में कहीं कम तो कहीं तेज हुई बारिश, निचल इलाकों में फिर भरा पानी, जिम्मेदारों को कोसते नजर आए लोग

बीकानेर में कहीं कम तो कहीं तेज हुई बारिश, निचल इलाकों में फिर भरा पानी, जिम्मेदारों को कोसते नजर आए लोग

खुलासा न्यूज बीकानेर। गुरुवार को बीकानेर शहर के कई क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश होती रही। सुबह कुछ हिस्सों में बारिश हुई तो कुछ में नहीं, हालांकि दोपहर बाद पूरे शहर में एक साथ बादल बरसे। जिसके बाद आसमान को काले बादलों घेर लिया। इधर, मौसम विभाग की ओर से लगातार घड़घड़ाहट की आवाज के साथ तेज बारिश की चेतावनी बार-बार मिलती रही है। हालांकि कुछ इलाकों में तेज बारिश से गलियों में पानी भराव की स्थिति बन गई, जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। खासकर इंदिरा कॉलोनी और गणेश चौक क्षेत्र में पानी भर जाने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गणेश चौक में जलभराव अधिक होने से कई घरों में पानी घुस गया। जिससे लोगों का घरेलू सामान भीग गया और स्थिति विकट हो गई। बीजेपी नेता भगवान सिंह मेड़तिया ेने निगम प्रशासन पर सख्त नाराजगी जताई और जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की। साथ ही स्थानीय लोग जिम्मेदारों को कोसते हुए नजर आए।

मूसलाधार बारिश का अभी भी इंतजार
सुबह शहर के अंत्योदय नगर, जवाहर नगर, मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। तब जूनागढ़ क्षेत्र में बारिश नहीं थी। इसके बाद दोपहर में शहर के हर कोने में बादल बरसने शुरू होगा। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तक बादलों का जमावड़ा बढ़ता गया और करीब पौने चार बजे रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जिस तरह से बादलों ने डेरा डाला, उस स्पीड से बारिश अभी भी नहीं हुई है। मौसम विभाग ने बीकानेर में तेज गर्जना के साथ बारिश की उम्मीद जताई थी। मूसलाधार बारिश का अब भी इंतजार बना हुआ है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |