
रिश्वत लेते गिरफ्तार विशिष्ट लोक अभियोजक को न्यायिक हिरासत में भेजा





रिश्वत लेते गिरफ्तार विशिष्ट लोक अभियोजक को न्यायिक हिरासत में भेजा
बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल यूनिट ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार एससी एसटी कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक जगदीश कुमार रैण को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मंगलवार को एसीबी एसयू ने एससी एसटी कोर्ट में परिवादी की ओर से गवाही करवाने के बदले 500 रुपए की रिश्वत लेते जगदीश कुमार रैण को गिरफ्तार किया था। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। रैण के वकील ने कोर्ट में उसकी गिरफ्तारी को अवैध बताया और बहस की मांग की। दोनों पक्षों की ओर से बहस के बाद कोर्ट ने गिरफ्तारी का वैध माना और आरोपी रैण को 29 जुलाई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के दौरान बड़ी संख्या में वकील और न्यायिक कर्मचारी मौजूद थे।

