
किसानों को बड़ी राहत: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 18 जुलाई को होगी जारी!





किसानों को बड़ी राहत: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 18 जुलाई को होगी जारी!
खुलासा न्यूज़। किसानों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है। पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त को लेकर जो संशय बना हुआ था, अब उस पर विराम लग सकता है।
18 जुलाई को जारी हो सकती है किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसी दौरे के दौरान, पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो गांधी मैदान में आयोजित इस जनसभा में प्रधानमंत्री किसानों को सौगात दे सकते हैं।
कब आई थी पिछली किस्त?
इस योजना की 19वीं किस्त फरवरी 2025 के आखिरी सप्ताह में आई थी। पहले कहा जा रहा था कि अगली किस्त जून 2025 के अंत तक आ सकती है, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसमें देरी हुई। अब किसानों की नजरें 18 जुलाई पर टिकी हैं।
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2,000-2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो कुल मिलाकर सालाना ₹6,000 होती है। यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, जिससे उन्हें बीज, खाद और अन्य कृषि संबंधी जरूरतों के लिए सहायता मिलती है।
कैसे चेक करें अपनी किस्त की स्थिति?
किसान PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर “Beneficiary Status” ऑप्शन के जरिए अपने खाते में किस्त आने की स्थिति देख सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है।
जरूरी बातें जो हर किसान को जाननी चाहिए
- सिर्फ वे किसान जिनका रजिस्ट्रेशन वैध है और आधार, बैंक विवरण सही हैं, उन्हें ही किस्त मिलती है।
- ई-केवाईसी अब अनिवार्य है, जिसे पोर्टल या CSC सेंटर के माध्यम से करवाया जा सकता है।
- किस्त न मिलने पर संबंधित कृषि अधिकारी या हेल्पलाइन नंबर 155261 पर संपर्क करें।
अब सभी किसान भाइयों की निगाहें 18 जुलाई

