
बीकानेर में झमाझम बारिश को लेकर आई ये खबर





बीकानेर में झमाझम बारिश को लेकर आई ये खबर
बीकानेर। सावन ने बुधवार को बीकानेर पर मेहरबानी तो दिखाई, लेकिन पूरे शहर पर एक साथ नहीं। कहीं झमाझम बारिश ने गलियों को तरबतर किया, तो कहीं लोग सिर्फ बादलों को ताकते रह गए। मौसम ने पूरे दिन उलझा कर रखा। कभी बादल, कभी धूप और कभी हल्की फुहारें। दिन की शुरुआत घने बादलों से हुई। लगा कि आज शहर भीगने वाला है। लेकिन जैसे-जैसे घड़ी चली, हल्की धूप निकल आई और बारिश की आस भी थोड़ी मुरझा गई। फिर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे, मौसम ने करवट ली। बादल फिर से उमड़े, पर नज़ारा धोखा निकला। कई इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी हुई और कुछ जगहें बिल्कुल सूखी ही रहीं।
मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर संभाग में अगले दो-तीन दिन बरसात की संभावनाएं बनी रहेंगी। उसके बाद बारिश की तीव्रता घट सकती है। फिलहाल, सावन टुकड़ों में ही सही, लेकिन बीकानेर पर मेहरबान नजर आ रहा है।

