[t4b-ticker]

बीकानेर: अब गाड़ी छूटने से इतने घंटे पहले तैयार हो जाएगा चार्ट

बीकानेर: अब गाड़ी छूटने से इतने घंटे पहले तैयार हो जाएगा चार्ट
बीकानेर रेल मंडल पर रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार अब ट्रेनों में आपातकालीन कोटे के तहत टिकट आवंटन की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। नई व्यवस्था के तहत ट्रेन के प्रस्थान से 12 घंटे पहले तक ही आपातकालीन कोटे के तहत आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कुछ गाड़ियों के लिए यह समय सीमा शाम 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है, जिससे उस दिन की रात में चलने वाली ट्रेनों के लिए समय पर निर्णय लिया जा सके।

साथ ही, अब ट्रेनों का आरक्षण चार्ट गाड़ी छूटने के 8 घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा। इससे टिकट की स्थिति के बारे में यात्रियों को पहले से जानकारी मिल सकेगी और यात्रा की योजना अधिक सुव्यवस्थित तरीके से बनाई जा सकेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नई समय सीमा का पालन करें और समय रहते आपातकालीन कोटे हेतु आवेदन करें, जिससे किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। यह कदम पारदर्शी और कुशल रेल संचालन की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।

Join Whatsapp