जिले के 292 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, साढे दस बजे से होगा पंजीकरण

जिले के 292 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, साढे दस बजे से होगा पंजीकरण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में गुरुवार को जयपुर के दादिया ग्राम में होने वाले सहकार एवं रोजगार उत्सव का सीधा प्रसारण रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बुधवार को इसकी तैयारियों से जुड़ी बैठक ली। उन्होंने बताया कि सहकार एवं रोजगार उत्सव के दौरान जिले के 292 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इनमें सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के 133, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 78 तथा आयुर्वेद विभाग के 38 नव चयनित युवा शामिल हैं। वहीं 15 विभागों के युवा भी इसमें मौजूद रहेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी नवचयनित युवाओं को प्रात: 10.30 बजे रवीन्द्र रंगमंच पहुंचना होगा। जहां उनका पंजीकरण होगा तथा उन्हें वेलकम किट दी जाएगी। उन्होंने प्रतिभागियों के लिए बैठक, पेयजल, भोजन सहित सीधा प्रसारण व्यवस्था, ब्रांडिंग, यातायात आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा युवाओं को आमंत्रित किया जाए तथा पंजीकरण काउंटर पर प्रभावी व्यवस्था की जाए।
जिला कलक्टर ने जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कुलराम मीणा, उपखण्ड अधिकारी कुणाल राहड़, रोजगार विभाग के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |