
ऐसा क्या हुआ कि अचानक दहल उठा महाजन कस्बा





ऐसा क्या हुआ कि अचानक दहल उठा महाजन कस्बा
बीकानेर। बीकानेर के महाजन कस्बे में सेना की बम निरोधक दस्ते ने दो जिंदा बम किये डिफ्यूज तो दहल उठा पूरा कस्बा, जोरदार धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक दी सुनाई, लेफ्टिनेंट कर्नल मोनिका जॉर्ज ने राजमार्ग संख्या 62 के पास कंवर सेन लिफ्ट नहर के किनारे दोनों बम किये गये डिफ्यूज, करीब दस मिनट तक राजमार्ग संख्या 62 पर रोका गया यातायातबम निरोधक दस्ते के एक्सपर्ट सहित सेना व पुलिस के अधिकारी, महाजन उपतहसीलदार सुंदरपाल गोदारा, गिरदावर अजीत पचार रहे मौजूद, करीब तीन माह पहले कस्बे में कंवरसेन लिफ्ट नहर के किनारे मिलने थे दो जिंदा बम, महाजन पुलिस ने सुरक्षित रखवाकर सेना के बम निरोधक दस्ते को किया था।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



