
बीकानेर में चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ा, फिर ताले तोडकर नगदी व जेवरात पार किये





बीकानेर में चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ा, फिर ताले तोडकर नगदी व जेवरात पार किये
बीकानेर। जिले में चोरी की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कहीं ना कहीं हर दिन चोरी हो रही है, जिससे लोगों को बड़ा नुकसान हो रहा है। खास बात यह भी है कि चोरी की घटनाओं के सीसीटीवी फुटैज पुलिस को उपलब्ध करवाये जा रहे है, फिर भी चोर पकड़े नहीं जा रहे। चोरी की दो और घटनाएं सामने आई है। नोखा के वार्ड नंबर 12 में स्थित मकान में चोरी हुई है। इस संबंध में भंवरलाल बिश्नोई पुलिस को रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि 14 जुलाई की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और एक मंगलसूत्र मय चेन, एक मंगल सूत्र बिना चेन, एक कान का झूमरा, सोने की रखड़ी सेट व 29 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं चोरी का दूसरा मामला छह जुलाई की रात को खाजुवाला निवासी दौलाराम पुत्र गोकल राम भील के घर पर हुई। इस संबंध में दौलाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि छह जुलाई की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और संदूक के ताल तोडक़र 22 भरी चांदी का कटोरा, 16 भरी चांदी की पायजेब, 32 हजार रुपए नकदी व छोटा-मोटा घरेलू सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

