
राजस्थान के 28 जिलों में आया मौसम विभाग का अलर्ट, जानें 16-17-18-19 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?





राजस्थान के 28 जिलों में आया मौसम विभाग का अलर्ट, जानें 16-17-18-19 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
भारी बारिश का दौर जल्द ही कम होने वाला है इस से पहले ही मौसम विभाग ने आज के लिए कुल 28 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि कल से मौसम की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। मानसून की बारिश ने पिछले 2 दिन में कई जिलों में लोगों के हाल-बेहाल कर दिए थे। घरों-दुकानों समेत स्कूलों और मंदिरों में भी पानी घुस गया था। कई लोगों के बहने और करंट से मरने की भी सूचना आई है। मौसम विभाग ने आज 2 जिलों बारां और झालावाड़ में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना जताई है। वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्री गंगानगर में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

