
महावीर गौशाला में किया 108 प्रकार के पौधों का रोपण





खुलासा न्यूज बीकानेर। निर्माणाधीन महावीर गौशाला अंतर्गत हुक्म गच्छिय शांत क्रांति संघ के सदस्यों ने स्वरूप देसर में 108 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर विनोद सेठिया, किशन बोथरा ने गौशाला के आगे के कार्यों के बारे में बताया। पवन कुमार सोनावत ने बताया कि गौशाला की कुल जमीन 20 बीघा है जिसमें 10 बीघा में गौशाला बनेगी व 10 बीघा में चारागाह विकसित होगा। मुकेश सोनावत ने बताया कि गौशाला में दो पानी के होद बनाए गए है इनमें एक होद में 50000 लीटर पानी वर्षा जल संरक्षण के लिए है ।रीदकरण सेठिया, अशोक श्रीमाल ने आर्किटेक्ट अभिरुप माथुर से नवनिर्माण व गौशाला शेड के लिए विस्तृत बातचीत की। पौधारोपण में विनोद दसानी, बच्छराज नाहटा, प्रकाश, दीपक लोकेश सोनावत, सुखराम व बाबूलाल का सहयोग रहा।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |