
रोटरी क्लब बीकानेर का शपथ ग्रहण समारोह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोट. दीनदयाल व्यास को दिलाई शपथ





खुलासा न्यूज बीकानेर। 12 जुलाई 2025 को रोटरी प्रांगण में रोटरी क्लब बीकानेर के 74वें बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर भिवाड़ी क्लब से पधारे प्रांतपाल निर्वाचित रोट. बृजमोहन अग्रवाल ने रोटरी क्लब बीकानेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोट. दीनदयाल व्यास को शपथ दिलाई। PDG रोट. राजेश चूरा ने इस सत्र के निर्वाचित बोर्ड सदस्यों को शपथ दिलाई। PDG रोट. अनिल माहेश्वरी ने चार नए सदस्यों को रोटरी क्लब बीकानेर की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष रोट. दीनदयाल व्यास ने अपने प्रथम भाषण में घोषणा की कि वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स को जारी रखते हुए इस वर्ष कुछ नवाचार भी किए जाएंगे तथा चयनित विद्यालयों में साइंस उपकरणों की किट वितरित की जाएंगी।
रोटरी सत्र 2024-25 के आभार कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें वर्षभर सहयोग करने वाले 83 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। ‘सबसे वाइब्रेंट रोटेरियन’ का पुरस्कार रोट. मुकेश बजाज को दिया गया। ‘रोटेरियन ऑफ द ईयर’ (स्व. PDG अरुण प्रकाश गुप्ता परिवार द्वारा प्रयोजित) का पुरस्कार रोट. दीपक बंसल को एवं ‘अरुण प्रकाश गुप्ता एक्सीलेंस इन सर्विस अवार्ड’ (रोट. डी.आर. छल्लानी द्वारा प्रयोजित) रोट. मनीष तापड़िया को दिया गया।
मुख्य अतिथि DGE रोट. बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में क्लब द्वारा किए जा रहे प्रकल्पों पर विश्वास व्यक्त करते हुए क्लब के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने नई टीम से भी आग्रह किया कि क्लब को नई बुलंदियों तक पहुँचाने हेतु वे हर मोड़ पर सबके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेँगे ।
क्लब सचिव रोट. आलोक प्रताप सिंह ने उपस्थित सभी रोटरी सदस्यों, अन्य क्लबों से पधारे रोटरी साथियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात सभी आगंतुकों को स्वादिष्ट भोजन हेतु आमंत्रित किया गया।


