जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के अभाव में छात्र हो रहे टीसी लेने के लिए मज़बूर- सियाग

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के अभाव में छात्र हो रहे टीसी लेने के लिए मज़बूर- सियाग

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के अंतर्गत आने वाली अनेक ग्राम पंचायतों के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अभाव में इन स्कूलों में प्रवेश लिए हुए छात्र पढ़ाई से वंचित रह रहे हैं तथा उन्हें मजबूरन टीसी कटवा कर स्थानीय निजी स्कूलों में प्रवेश लेना पड़ रहा है। यह कहना है जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग का। सियाग ने आज ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक व माध्यमिक से वार्ता कर शिक्षकों की कमी पूर्ति के लिए ज्ञापन सौंपा।
उतमामदेसर,अमृतवासी, मिठडिया सहित अनेक गांवो में विषय अध्यापकों, व्याख्याताओं, शारीरिक शिक्षकों और कार्यालय स्टाफ की कमी के कारण परेशान ग्रामीण स्कूलों में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।लेकिन शिक्षा विभाग फिर भी शिक्षकों की कमीपूर्ति नहीं कर रहा है। आज इन गांवों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में अतिरिक्त निदेशक प्राम्भिक व माध्यमिक शिक्षा से सम्पर्क कर ज्ञापन सौंपा और स्कूलों में अध्यापकों व कार्यालय स्टाफ की कमीपूर्ति की मांग की।
सियाग ने कहा कि कई गांवों में तो आसपास के 10-12 किलोमीटर तक कोई दूसरा विद्यालय भी नहीं है।गांव से दूर-दराज की ढाणियों से गरीब किसानों के बच्चे भी पढऩे के लिए आते हैं लेकिन शिक्षकों के अभाव में उन्हें पढ़ाई से वंचित रहना पड़ता है। ऐसे गांवो के सरपंच सहित अनेक ग्रामीणों ने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आजदिन तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
सियाग ने चेतावनी दी कि आगामी एक माह के भीतर अभावग्रस्त गांवों में शिक्षकों की कमी पूर्ति नहीं की गई तो विशाल आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर सियाग के साथ सरपंच प्रतिनिधि पेमाराम सरवन राम दमाराम मेघवाल कोजाराम मेघवाल मुनीराम स्वामी मेघाराम गोपाल मुनीराम मेघवाल संतोष सांसी जगदीश राम किशन पामरा चुन्नीलाल मेघवाल रामलाल लाबूराम लालू राम पप्पू राम नाई मगाराम गोदारा सुरेश गिरी लाभूराम कैलाश नई पूर्ण गिरी हेमाराम पदम गिरी मोहनलाल मेघाराम नायक गणेश राम रामलाल गोदारा आसाराम बीरबल भागीरथ दुलाराम अमराराम बंसीलाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |