[t4b-ticker]

हमने खोया जनता का जांबाज थानेदार,विश्नोई को भावभीनी श्रद्वाजंलि

बीकानेर। मारवाड़ फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आज जेल रोड स्थित भवन लक्ष्मी विलास में कर्तव्यनिष्ठ दबंग ईमानदारी और जनता के थानेदार विष्णु विश्नोई के निधन पर श्रदांजलि सभा आयोजित कर उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम संयोजक बजरंग तंवर ने कहा कि जनता के दरबार के लिए जन सहानुभूति की एक मिसाल के रूप में एक विराट व्यक्तित्व को हमने खो दिया है। इस अवसर पर कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनिया व सिटी कोतवाली थानाधिकारी नवनीत,थानाधिकारी राजकुमार मय स्टाफ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कासिटेबल सम्पत बिश्नोई,सोनू सिंघम,रामनिवास पूरे स्टाफ के साथ मारवाड़ फाउंडेशन के उमेश सोलंकी,अनिल हर्ष,देहात महामंत्री जसराज सिंवर,भाजयुमो के दुष्यंत तंवर,दिनेश ओझा,कन्हैयालाल टाक,शिव माली,अमरचंद,निखिल शर्मा,देव शर्मा,मनीष मारू,ऋषि रामपुरिया आदि कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए श्रदांजलि अर्पित कर भगवान से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की ।

Join Whatsapp