
बीकानेर संभाग में इन जगहों पर भारी बारिश सडक़ों व गलियों में तीन फीट पानी भरा, स्कूलों में अवकाश





बीकानेर संभाग में इन जगहों पर भारी बारिश सडक़ों व गलियों में तीन फीट पानी भरा, स्कूलों में अवकाश
चूरू। चूरू के राजलदेसर में मंगलवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इससे कई घरों और रास्तों में पानी भर गया। इसको देखते हुए प्रशासन ने 8वीं क्लास तक की स्कूलों की छुट्टी कर दी। मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक 37 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारिश का दौर सुबह साढ़े तीन बजे हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुआ। यह धीरे-धीरे तेज होता गया और सुबह सात बजे तक लगातार बारिश होती रही। दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रही।
बारिश से कस्बे की सडक़ों पर तीन फीट तक पानी भर गया। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। लोगों को घरों और दुकानों से पानी निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। पानी भरने से घरेलू सामान और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा। सडक़ों पर पानी भरने से यातायात बाधित हुआ।
वार्ड सात में हरिराम भार्गव के घर का एक कमरा बारिश के कारण गिर गया। हरिराम ने बताया कि सुबह बारिश के दौरान परिवार के लोग कमरे में बैठे थे। तेज आवाज सुनकर सभी बाहर निकल गए और कुछ ही देर में कमरा ढह गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कमरे में रखा सामान खराब हो गया।
चूरू शहर में भी सुबह से बूंदाबांदी जारी रही। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास, लोहिया कॉलेज, नेचर पार्क, भरतिया अस्पताल के सामने और जौहरी सागर के पास कई रास्तों पर बरसाती पानी जमा हो गया। प्रशासन बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

