
पिछले सात महीने से चोरियां कर रहा चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, सहयोगियों की तलाश जारी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोलायत क्षेत्र में पिछले करीब सात महीने से ट्यूबवैलों की केबलों, सोलर प्लांट्स की केबलों व बैटरियां तथा सड़क किनारे खड़े वाहनों से बैटरियों की चोरी के प्रकरणों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 10 जुलाई को खातेदारी कृषि भूमि खसरा नम्बेर 943 व 944 तथा 1979/63 रोही झझु पटवार हल्का, झझु पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर में लगी ट्यूबवैल से केबल को काट कर ले जाने के सम्बरन्ध में परिवादी जोरावर सिह उर्फ नख्तसिह पुत्र कानसिह निवासी वार्ड नम्बर 11 झझू पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर कि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की गम्भीरता को देखते कोलायत पुलिस थाना स्तर पर टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में आरोपी चन्द्ररप्रकाश ऊर्फ चन्दुर निवासी वार्ड नम्बर 03 नायकों का मौहल्लार ऑगन बाड़ी केन्द्र के पास गांव मढ को 12 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी चन्द्र प्रकाश ऊर्फ चन्दुक के द्वारा दौराने अनुसंधान पिछले 25 दिनों से टेचरी फांटा व सॉखला फांटा पर खडे, धारणियां पैट्रोल पम्पा नेशनल हाईवे नम्बदर 11 व भाटी पैट्रोल पम्प कोलायत से झझु रोड पर पार्किंगों में खडे ट्रकों व डपिरों से बैटरियां चोरी करना, रोही झझु सियाणां रोड, रोही हाडंला अक्कासर रोड, खेतोलाई भूर्ज रोड, लोहिया रोड के उपर स्थित खेतों की तारबंदीयों की जालियां, ट्यूबवैलों की केबल तार चोरी करना तथा टेचरी फांटा तथा अन्य आसपास पर स्थित सोलर प्लान्ट्स में लगी केबलों को चोरी करना स्वीकार किया हैं। आरोपी के सहयोगी कालूराम, करनू ऊर्फ करणाराम, राजुराम तथा लिच्छीमराम निवासीगण सियाणां की तलाश जारी हैं।

