
नकबजनी की वारदात का 12 घंटे में खुलासा, आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंद्रा कॉलोनी में स्थित एक मंदिर में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीछवाल पुलिस ने पंच मन्दिर इन्द्रा कॉलोनी बीछवाल में हुई नकबजनी की वारदात का त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटों में खुलासा किया है। एक आरोपी विजय कुमार गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को सुबह 03:30 बजे रोडवेज बस स्टेंड के पास स्थित पंच मदिंर भेरूजी मदिंर के पास इन्द्रा कॉलोनी बीकानेर के मुख्य गेट लगे ताले को तोड़कर एक अज्ञात व्यक्ति मंदिर के अदंर से भगवान के प्रतिमा पर लगे चांदी के 7 छत्र, चांदी का सर्प, चांदी की बांसूरी, चांदी के कड़े, एंव गल्लेे मे रखी नगदी चूरा कर ले गया। मदिंर के पुजारी रवी कुमार छंगाणी निवासी बारह गुवाड चौक ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिस पर बीछवाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में एसआई सुशीला, कांस्टेबल रवि घुमरिया आसूचना अधिकारी, रामनिवास कानि., पवन कानि., लिलूराम कानि., भागीरथ कानि. की टीम ने तेजी से अनुसंधान करते हुवे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला एवं सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले आरोपी की पहचान जरिये मुखबीर करवाई गई तो आरोपी की पहचान होने पर आरोपी को निरूद्व कर सख्ती से पुछताछ करने पर आरोपी ने घटना करना स्वीकार किया। इस पर आरोपी विजय कुमार पुत्र लेबूराम वाल्मिकी निवासी जूनागढ के सामने झुग्गी झोंपड़ी की प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफतार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मंदिर में वारदात, शौक मौज एवं नशा करने के लिए वारदात करना बताया।

