
ब्रेकिंग- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 3 मौत, 286 नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 7028



खुलासा न्यूज़, जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 286 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। चितौडग़ढ़ में एक, जयपुर मेंएक और पाली में एक मौत हुई है। सर्वाधिक 78 मरीज अकेले जयपुर में सामने आए है। ऐसे में प्रदेश भर मेंपॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7028 जा पहुंचा है। वहीं मौत का आंकड़ा 163 हुआ है।




