रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश, कहा- समझौता लागू नहीं होना चिंता का विषय

रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश, कहा- समझौता लागू नहीं होना चिंता का विषय

बीकानेर। राजस्थान रोडवेज एम्पलाइज यूनियन एटक बीकानेर की मासिक बैठक आज बीकानेर आगार कार्यालय में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता रोशन अली पडियार शाखा अध्यक्ष ने की। इस बैठक में कर्मचारियों ने अपने मांगों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया और प्रबंधन द्वारा बार-बार समझौते के बावजूद मांगें नहीं मानी जाने पर रोष प्रकट किया।


कर्मचारियों ने बताया कि 3 फरवरी 2025 को ज्ञापन दिया गया था, जिसके बाद 16-17 फरवरी 2025 को धरने के बाद समझौता हुआ था। इस समझौते में एक महीने का समय मांगा गया था, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी समझौता लागू नहीं हुआ। इसके बाद 21 मई 2025 को पुन: ज्ञापन दिया गया। इसके अलावा, 4 जून 2025 से धरना प्रदर्शन शुरू हुआ और 12 जून 2025 को नौ दिन धरने के बाद समझौता हुआ, जिसमें सात दिन का समय मांगा गया था। लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी आज दिनाक तक समझौता लागू नहीं हुआ।
इसके अलावा, 2 जुलाई 2025 को जब जनरल मैनेजर बीकानेर बीकानेर दौरे पर थे, तब हमारे द्वारा उनकी समस्याओं और पूर्व में दिए गए ज्ञापनों का लिखित में ज्ञापन देकर उनको अवगत करवाया गया था। लेकिन आज दिनांक तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई और न ही कोई समाधान का रास्ता निकल पाया। आगार कार्यालय बीकानेर में प्रबंधक यातायात और संचालन कार्यालय की तरफ से भी कोई उचित समाधान और रास्ता निकालने की कोशिश नहीं की जा रही है।

इसके अलावा, प्रत्येक कर्मचारी से बारह से पंद्रह घंटे ड्यूटी ली जा रही है, जो कि एक चिंताजनक विषय है। इससे कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर और उनके जीवन पर सीधा प्रभाव पडऩे वाला है। पिछले काफी समय हो चुका है, कर्मचारी 12 से 15 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं, जो कि बहुत ही खतरनाक दुखद है। आज वर्तमान मे 17 परिचालक बीमार चल रहे है। पूर्व में गजेन्द्र सिंह यादव परिचालक की मृत्यु हुई थी, जो कि 12 से 15 घंटे लगातार ड्यूटी करने के कारण हुई थी।
इसके अलावा, पूर्व में प्रबंध निर्देशक द्वारा “मेरी बस मेरी जिम्मेवारी” योजना चलाई गई थी, लेकिन आज दिनांक तक इसकी पालना सुनिश्चित नहीं की जा रही है। बीकानेर कार्यालय में अधिकांश बसें जर्जर अवस्था में हैं, फटी-टूटी हैं और न ही सफाई का ध्यान दिया जा रहा है, न ही उनका मेंटेनेंस का पूरा काम किया जा रहा है। इस योजना का पूरी तरह से अनदेखा किया जा रहा है, जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बसों का काम नहीं होने की वजह से बसें मार्ग में खड़ी हो जाती हैं और उनका आरोप चालक पर दिया जा रहा है, जबकि ऊपरी मैनेजमेंट का दोष होता है।
बैठक में श्याम दीन भुट्टो क्षेत्रीय अध्यक्ष, रोशन अली पडिहार शाखा अध्यक्ष, अब्दुल रहमान कोहरी जिला एटक महासचिव, देवी लाल नाई प्रदेश सचिव रिटायर्ड एसोसिएशन,सार्दुल कुमार चारण शाखा सचिव,,मोहन सिंह चौहान,मुश्ताक अली आदि सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित हुए
रोशन अली परिहार, अध्यक्ष, यूनियन शाखा बीकानेर ने बताया कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो यूनियन को मजबूरन फिर से आंदोलन की राह पकडऩी पड़ेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।

ये है मांगें
– ड्यूटी के घंटे और कार्यालयीन कायर्: कर्मचारियों की कार्य अवधि और कार्यालयीन कार्यों को लेकर स्पष्टता की मांग।
– निरस्तीकरण के पैसे: कर्मचारियों को उनके निरस्तीकरण के दौरान दिए जाने वाले भुगतान को लेकर मांग।
– देय लाभ और वर्तमान भुगतान का ऑडिट: कर्मचारियों को दिए जाने वाले लाभों और वर्तमान भुगतान की जांच की मांग।
कर्मचारियों में भयंकर आक्रोश है और वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |