
करीब डेढ़ घंटे की बारिश से लबालब हुआ शहर, पानी व जाम में फंसे लोग घटों देरी से पहुंचे घर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में मानसून की सबसे तेज बारिश शुक्रवार को हुई। दोपहर दो बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब डेढ़ घंटे चलता रहा। बीकानेर शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश हुई है। बीकानेर शहर पर दोपहर 12 बजे बाद से ही बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया था। दोपहर दो बजे तक बादल बरसने शुरू हुए तो साढ़े तीन बजे तक लगातार बरसते ही रहे। हालांकि बीच-बीच में कम-तेज होती रही। इससे कच्ची बस्तियां व निचले इलाकों में पानी एकत्र हो गया, वहीं कुछ मोहल्लों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। जो परेशानी का कारण बना। वहीं, पुरानी गिन्नाणी के निवासियों के लिए बारिश एक बार फिर आफत बनकर आई है। यहां अधिकांश पानी अंदर घुस गया, ऐसे में कई घर-परिवारों को आसमान के नीचे रात गुजारनी पड़ेगी । इसी तरह, पानी के दबाव से सूरसागर की दीवार टूट गई, जिसके कारण पानी तेज गति के साथ सूरसागर में घुस आया। जूनानगढ़ के चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। पानी निकासी की व्यवस्था जिसके जिम्मे में है, उस विभाग का कार्यालय पानी में डूब गया। आगे से निकल रही सड़क पर चार से पांच फीट पानी जमा हो गया। इसी तरह कलेक्ट्रेट परिसर में भी तालाब बन गया। कोटगेट-केईएम रोड पर नदी जैसे बहाव देखने को मिला। इस पानी के बहाव में कई दुपहिया वाहन तैरते नजर आए। स्टेशन रोड़ पर भी ऐसे ही हालात देखने को मिले, जहां हीरालाल मॉल के सामने खड़े वाहन पानी में डूब गए। पत्रिका कार्यालय के सामने पूरी सड़क पानी में डूब गई, जिससे वाहनों का लंबा जाम लगा गया, गजनेर पुल पर वाहनों का लंबा देखने को मिला। जस्सूसर गेट क्षेत्र में पानी जमा हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। गंगाशहर क्षेत्र की सड़कें भी पानी से लबालब नजर आई। वहीं, नाली की पाल टूटने से खुदखुदा कॉलोनी जलमग्न हो गई, जो कि यहां के निवासियों के लिए कई दिनों की समस्या बना गया।
केईएम रोड बहती नजर आई नदी
शहर के अंदरुनी क्षेत्र से पानी तेज बहाव के साथ पानी केईएम रोड़ पहुंच गया। जहां से पानी इतनी स्पीड से निकला कि कई सामान भी साथ बह गए। बड़ी संख्या में लोग दुकानों के शटर के नीचे खड़े हो गए और बारिश रुकने का इंतजार कर रहे। एक घंटे बाद भी बारिश उसी गति से चलती रही। इस दौरान पानी के साथ कई वाहन भी बहते हुए नजर आए।
https://www.facebook.com/share/r/191s5zdUqr/
सूरसागर में फिर पानी
कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने सूरसागर में मरम्मत का काम शुरू किया और अब तेज बारिश ने पूरे काम पर पानी फेर दिया। यहां पड़ा कच्चा सामान भी बारिश में बह गया है। शहर के अंदरूनी क्षेत्र के साथ ही पब्लिक पार्क, पुरानी गिन्नाणी का पानी भी सूरसागर में पहुंच गया है। बड़ी संख्या में लोग सूरसागर और जूनागढ़ के बीच की सड़क पर फंस गए। दुपहिया वाहनों के पहिए पूरी तरह इस पानी में डूब गए। उधर, जूनागढ़ की खाई में फिर से पानी गया है। जो ऐतिहासिक इमारत को नुकसान पहुंचा सकता है।
किसानों के खिले चेहरे
शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अच्छी बारिश हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिले है। यह बरसात फसल बुवाई के लिए रामबाण साबित होगी। साथ ही पशुओं के लिए चरने के लिए हरा चारा भी होगा।

