
बीकानेर-लालगढ़ के बीच ट्रैफिक ब्लॉक, इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव





बीकानेर-लालगढ़ के बीच ट्रैफिक ब्लॉक, इन ट्रेनों पर पड़ेगा प्रभाव
बीकानेर। रेलवे की ओर से बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के मध्य आरयूबी निर्माण के लिए 18 सितंबर को ट्रैफिक ब्लॉक रखा हैं। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन 17 सितंबर को दिल्ली सराय से लालगढ़ तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा 18 सितंबर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से प्रस्थान करेगी तथा यह बीकानेर-लालगढ़ के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा 18 सितंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी व बीकानेर तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14719 बीकानेर-अमृतसर रेलसेवा 18 सितंबर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा 18 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग जोधपुर, फलौदी, लालगढ़ होकर संचालित होगी।

