
एसआई भर्ती पेपरलीक मामला, हाईकोर्ट बोला- भर्ती में सरकार ने नहीं लिया ठोस फैसला, कल भी होगी सुनवाई





खुलासा न्यूज नेटवर्क। सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 मामले में गुरुवार को भी हाईकोर्ट मे सुनवाई जारी रही। जस्टिस समीर जैन की अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा- भर्ती को लेकर सरकार ने ठोस फैसला नहीं लिया है। हमने सरकार को अपना ठोस पक्ष रखने के लिए कहा था। लेकिन सरकार कह रही है कि हम फिलहाल भर्ती को रद्द नहीं कर रहे हैं। इस पर सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि वर्तमान स्थिति में यह बेहतर फैसला है। भविष्य में क्या होगा, एसओजी की अग्रिम जांच में किस तरह की स्थिति बनती है। इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन आज की परिस्थिति में भर्ती को रद्द नहीं कर सकते हैं।
कल भी बहस रहेगी जारी
हाईकोर्ट में शुक्रवार को भी मामले की बहस जारी रहेगी। शुक्रवार को चयनित अभ्यर्थियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एके शर्मा बहस करेंगे। उसके बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से अब तक हुई सरकार और चयनित अभ्यर्थियों की बहस का जवाब दिया जाएगा। बता दें कि इस मामले में सरकार ने 1 जुलाई को हाईकोर्ट में जवाब पेश करके कहा था कि हम फिलहाल भर्ती को रद्द नहीं कर रहे हैं। इसके बाद 7 जुलाई से लगातार मामले में बहस जारी है।

