
बीकानेर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार आरोपी गिरफ्तार



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार आरोपियों को नापासर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार देवीलाल पुत्र रामरख जाति जाट निवासी पलाना, गोविन्दराम पुत्र जीणराम जाट निवासी अक्कासर, भजनलाल पुत्र बालुराम जाट निवासी मंसुरी, परमेश्वरलाल पुत्र लिछमणराम जाट निवासी जनता प्यास के पास को गिरफ्तार किया।




