भैरव बने धरती के भगवान,सोशल मीडिया पर मची धूम

भैरव बने धरती के भगवान,सोशल मीडिया पर मची धूम

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बचाव में जहां चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अहम है। जिसके चलते इस रोग के संक्रमण पर काफी हद तक बचाव हो रहा है। वहीं दूसरी ओर इस रोग से मुक्ति के लिये भगवान के भक्तों ने अपने अराध्य को ही धरती के भगवान का स्वरूप देकर कोरोना संकट से बचाने की प्रार्थना की है। जिसका जीता जागता उदाहरण कोडमेदेसर स्थित भैरव प्रतिमा है। जहां भैरव बाबा को धरती के भगवान यानि चिकित्सक की पोषाक से श्रृंगारित किया गया है। सोशल मीडिया पर भैरवनाथ बाबा का यह स्वरूप खासा चर्चित हो रहा है। भैरवनाथ को इस रूप में श्रृंगारित करने वाले लोकेश सैनी,मनीष कच्छावा,रोहित पंवार,सौरभ शर्मा व बबलू सारस्वत का कहना है कि भगवान भैरू को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है। प्रभू को यह स्वरूप देकर देशवासियों व शहर को कोरोना के संकट से शीघ्र मुक्ति देने की प्रार्थना की गई है। गौरतलब रहे कि इससे पूर्व भी कोडमदेसर भैरव नाथ की प्रतिमा का अनेक रूपों में श्रृंगार खासा प्रभावित करने वाला रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 99400 रेट , 22 कैरट 104300 चांदी 127800 |