नगर निगम कमिश्नर के कमरे में कांग्रेस पार्षदों ने लगाया धरना, उपायुक्त ने दिया आश्वासन

नगर निगम कमिश्नर के कमरे में कांग्रेस पार्षदों ने लगाया धरना, उपायुक्त ने दिया आश्वासन

बीकानेर। वार्ड नंबर 51 के सफाई कर्मचारियों को वार्ड से अन्यत्र शिफ्ट कर देने व सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा सुनवाई नहीं करने के विरोध में बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा के अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम कमिश्नर के कमरे के आगे धरना दिया। धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पार्षद, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित वार्ड के लोग शामिल हुए। नगर निगम कार्यालय में उपायुक्त यशपाल आहूजा ने धरना दे रहे पार्षद और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सब्बीर अहमद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार, महासचिव आजम अली, यूनुस अली, पार्षद मनोज जनागल, किशन तंवर, पार्षद सुनील गेधर, पार्षद जावेद खान ताहिर खान उर्फ बाबा वसीम फिरोज अब्बासी सरदार अमरीक सिंह, संगठन महासचिव नितिन वत्सस पूर्व पार्षद कुंभाराम, सुमेर सिंह चौहान, मनोज चौधरी, सुरेश वाल्मीकि, पूनम राम रिख मंडल अध्यक्ष अब्दुल रहमान लोदरा, भवानी शंकर कौशिक शामिल रहे।

आनंद सिंह सोढा के दिए मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त आहूजा ने आश्वासन दिया कि वार्ड 51 के 14 सफाई कर्मचारी वार्ड के अलावा कही नहीं जायेंगे, मुख्य सड़कों पर और सर्किट हाउस में भी इन्हें नहीं भेजा जाएगा। वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएगी, इसके साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा पार्षद की बात को ना मानने वार्ड का कार्य ना करने, और ड्यूटी पर होने के बावजूद भी फोन स्विच ऑफ रखने को गंभीर मानते हुए संबंधित अधिकारी को तीन दिन का नोटिस देकर जवाब देने का कहा और आगे भी ऐसा बर्ताव रखने पर वार्ड से बाहर करने पर सहमति जताई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |