बीडीओ- वीडीओ के बीच मारपीट चार्जशीट नोटिस को लेकर हुआ था विवाद, क्रॉस एफआईआर दर्ज

बीडीओ- वीडीओ के बीच मारपीट चार्जशीट नोटिस को लेकर हुआ था विवाद, क्रॉस एफआईआर दर्ज

बीडीओ- वीडीओ के बीच मारपीट चार्जशीट नोटिस को लेकर हुआ था विवाद, क्रॉस एफआईआर दर्ज
बीकानेर। नोखा (बीकानेर) पंचायत समिति कार्यालय मंगलवार को बीडीओ भोमसिंह इंदा और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) रामनिवास भादू के बीच चार्जशीट नोटिस को लेकर तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नोखा थाने में देर रात एफआईआर दर्ज करवाई है।
बीडीओ ने वीडीओ पर लगाया हमला करने का आरोप
बीडीओ भोमसिंह इंदा ने बताया-मंगलवार को अपने चेंबर में राजकार्य कर रहा था। तभी ग्राम पंचायत सुरपुरा व बेरासर के वीडीओ रामनिवास भादू बिना अनुमति कार्यालय में घुस आए और उन्हें दी गई चार्जशीट को लेकर विवाद करने लगे। जब बीडीओ ने उन्हें लिखित उत्तर देने की बात कही तो वीडीओ ने गाली-गलौच शुरू कर दी।
गुस्से में वीडीओ ने अपने हाथ में पहने कड़े से उनके सिर और आंख पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद सरकारी दस्तावेजों को फाडक़र कुर्सी से गिरा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। बीडीओ को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडीओ के भाई ने बीडीओ पर लगाए प्रताडऩा और हमले के आरोप
दूसरी ओर, वीडीओ रामनिवास के बड़े भाई गोकुलराम जाट ने भी नोखा थाने में बीडीओ भोमसिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, रामनिवास भादू ग्राम विकास अधिकारी संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष भी हैं और बीडीओ उन्हें पिछले 3-4 महीनों से अनावश्यक नोटिस देकर परेशान कर रहे थे।
8 जुलाई की दोपहर रामनिवास जब बीडीओ के चेंबर में चार्जशीट नोटिस पर जवाब देने गए तो वहां उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई। इस दौरान रामनिवास को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल नोखा अस्पताल लाया गया, जहां से बीकानेर रेफर किया गया। वर्तमान में वे बीकानेर में भर्ती हैं और हालत गंभीर बताई जा रही है।
नोखा पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। घटनाक्रम से पंचायत समिति में हडक़ंप मचा हुआ है, वहीं प्रशासनिक हलकों में भी इस मामले की चर्चा जोरों पर है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |