
आर.के. पब्लिक स्कूल ने रजत जयंती वर्ष पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया





आर.के. पब्लिक स्कूल ने रजत जयंती वर्ष पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया
बीकानेर। आरके पब्लिक सीसै स्कूल के रजत जयंती वर्ष पर दो दिवसीय समारोह कार्यक्रम च्च्ज्ञानमार्गे निरन्तरम्ज्ज् के प्रथम चरण का आगाज मंगलवार को प्रात: 8 बजे एवं द्वितीय चरण सांय 6 बजे शाला निदेशक सुरेन्द्र कुमार काजला व सीएलसी बीकानेर ईकाई के मैनेजिंग डाइरेक्टर अनिल कुमार झाझडिय़ा ने माँ सरस्वती व खाटूश्याम बाबा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।शाला निदेशक सुरेन्द्र कुमार काजला ने विद्यालय प्रतिवेदन में बताया कि यह वर्ष विद्यालय का रजत जयंती वर्ष है। इस संस्था कीस्थापना 4 जुलाई 2001 को 115 विद्यार्थी एवं 5 शिक्षकों के साथ किराये के भवन में की गई। इन 25 वर्षों में संस्था ने पर्याप्तगुणात्मक एवं भौतिक विकास किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक विद्यार्थी अभिभावक एवं कर्मचािरयों सभी को शुभकामनाएं दी।विद्यालय के विद्यार्थियों ने राजस्थानी, पंजाबी एवं कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह के इन दो चरणों में कक्षानर्सरी से 9वीं तक के शैक्षणिक उपलब्धि वाले बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ पुरस्कृत किया गया।


