
शहर के इस इलाके में बड़ा हादसा टला, दीनदयाल सर्किल पर ईंटो से भरा अनियंत्रित ट्रक पलटा





शहर के इस इलाके में बड़ा हादसा टला, दीनदयाल सर्किल पर ईंटो से भरा अनियंत्रित ट्रक पलटा
बीकानेर। शहर की सडक़ों पर दौड़ रहे भारी आमजन के लिए खतरा बने हुए है। बे-रोक-टोक दौड़ रहे भारी वाहनों के कारण हर दिन हादसे हो रहे है। वर्तमान में बारिश हुई है, ऐसे में शहर की अधिकांश सडक़ें खोखली हो रखी है, ऐसे में इन भारी वाहनों के कारण हर दिन हादसे हो रहे है। शहर में भारी वाहनों के लिए नौ एंट्री होते हुए भी इनका सडक़ों पर दौडऩा जिम्मेदारों की जिम्मेदारी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जहां शहर के पंडित दीनदयाल सर्किल पर बुधवार को ईंटों से भर अनियंत्रित ट्रक पलट गया। जिससे ईंटे सडक़ पर बिखर गई, अब यातायात बाधित हो रहा है। गनीमत रही कि जिस वक्त ट्रक पलटा उस दौरान आसपास कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि पास में खड़ी एक कार को नुकसान हुआ है। कार चालक बाल-बाल बच गया। इस हादसे ने कई सवाल पैदा कर दिए कि आखिर इतने भारी वाहन शहर की मुख्य सडक़ों पर कैसे दौड़ रहे है? इन्हें रोकने व टोकने वाले जिम्मेदार कहां है? अगर कोई जनहानि हो जाती तो फिर उसका जिम्मेदार कौन होता


