अज्ञात चोरों ने शहर के इस इलाके में बंद मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

अज्ञात चोरों ने शहर के इस इलाके में बंद मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम

अज्ञात चोरों ने शहर के इस इलाके में बंद मकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। सुदर्शना नगर के एक बंद मकान में रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर के ताले तोडक़र सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर ले गए। घर में रखा सारा सामान अस्तव्यस्त कर दिया। सुदर्शना नगर में सेक्टर बी4-100 नंबर मकान क्रिकेट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी अनिल सिडाना का है। सिडाना सोमवार दोपहर बाद ताला लगाकर चले गए थे। मंगलवार शाम को उन्हें पड़ोसी ने फोन करके ताले टूटे होने की सूचना दी। सिडाना ने बताया कि घर में कीमती सामान नहीं था, लेकिन चोरों ने अलमारियों के भी ताले तोड़ दिए। बेग में रखे कपड़े बाहर फेंक दिए। पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर ले गए।
घटना की सूचना जेएनवीसी थाने पर दे दी गई है। पास ही रहने वाले राकेश शर्मा ने बताया कि इस एरिया में पहले भी चोरियां हो चुकी हैं। सडक़ पर झोपड़पट्टी में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। बिजली की चोरी हो रही है। इस वजह से आए दिन रोड लाइट बंद रहती है। शराब का ठेका और बार देर रात तक खुले रहते हैं। कई बार शिकायत कर दी, लेकिन प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं। हालात ये है कि पुलिस नागणेची मंदिर पर रोज शाम को नाका लगाती है, लेकिन अंडर पास तक गश्त करने कोई नहीं आता।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |