
सावन में झूम के बरसेंगे बादल, फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जाने बीकानेर संभाग के मौसम का हाल





सावन में झूम के बरसेंगे बादल, फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जाने बीकानेर संभाग के मौसम का हाल
आषाढ़ माह के अंतिम चरण और सावन की शुरुआत के साथ ही मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कई संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। साथ ही मानसून ट्रफ लाइन फिलहाल पंजाब और हरियाणा से होकर गुजर रही है, जिससे राज्य में मानसूनी गतिविधियों में फिर से तेजी आने के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। कोटा और भरतपुर संभाग में इस दिन कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 11 और 12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के पश्चिमी भागों में अभी मौसम शांत रहेगा। जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान में भी वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं।


