
बीकानेर में इस जगह बंदर का आतंक, सात बच्चों और बुजुर्गों को किया जख्मी





बीकानेर में इस जगह बंदर का आतंक, सात बच्चों और बुजुर्गों को किया जख्मी
बीकानेर। गंगाशहर की विश्वकर्मा कॉलोनी में कई दिनों से एक बंदर ने आतंक मचा रखा है। बंदर के डर से बच्चों और बुजुर्गों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। अकेले बच्चे व बुजुर्ग को देखकर बंदर उन पर हमला कर देता है। यह बंदर अब तक सात बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर जमी कर चुका है। इस बंदर की शिकायत वन विभाग को की गई लेकिन कोई पकड़ने नहीं आया। स्थानीय निवासी निर्माल बिश्नोई ने बताया कि बंदर ने 15 दिन से पूरे मोहल्ले को परेशान कर रखा है। बच्चे और बुजुर्ग घरों से नहीं निकल पा रहे है। इसके आतंक से लोग रात को छतों पर भी नहीं सोते है। बंदर ने रुचिता चौधरी, राजाराम, पुजीत मारु, भंवरी देवी, योगेश योगी, ललित उपाध्याय पर हमला कर काटा है। बुजुर्ग भंवरी देवी अपने घर के आंगन में थी। इस दौरान बंदर उनकी आंख पर पंजा मार कर घायल कर गया। एक अन्य बुजुर्ग के हाथ पर काट लिया।


