
एसओजी ने RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा के भांजे को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 मामले में गिरफ्तार हुए पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के भांजे को गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम उस से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ कर रही है। कटारा का भांजा विजय कुमार डामोर (33) पुत्र ललित कुमार डामोर सुती रामपुर सदर डूंगरपुर का रहने वाला है। एडीजी एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह के अनुसार उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर हमारी कई टीमें अलग-अलग विषय पर जांच कर रही हैं। टीम को जांच के दौरान जो भी साक्ष्य मिलते हैं उन पर टीम कर के आगे की कार्रवाई करती है। पेपर लीक मामले में पूर्व में गिरफ्तार बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कुमार डामोर को गिरफ्तार किया है।
यह अजमेर स्थित कटारा के राजकीय निवास पर उनके साथ रहता था। विजय कुमार डामोर ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में आवेदन किया था। बाबूलाल कटारा के पास उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की होने वाली लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्रों में उत्तर कुंजी तैयार करवाने की जिम्मेदारी थी। बाबूलाल ने पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा से करीब 35 दिन पहले तीनों दिन के लिखित परीक्षा के प्रश्न उत्तर पेपर सेट अपने सरकारी आवास पर लेकर आया। विजय से एक लाइनदार रजिस्टर में तीनों दिन के प्रश्न उत्तरों की नकल करवाई। इसके बाद इस रजिस्टर की फोटो कॉपी करवा कर कई लोगों को दे दी। मुख्य रजिस्टर को कटारा ने अपने भांजे को दिया क्यो की वह भी उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहा था। अब तक इस मामले में 113 जने गिरफ्तार हो चुके हैं।


