बीकानेर शहर को सुंदर बनाने के लिए,यातायात पुलिस ने तैयार किया अब ये प्लान

बीकानेर शहर को सुंदर बनाने के लिए,यातायात पुलिस ने तैयार किया अब ये प्लान

बीकानेर शहर को सुंदर बनाने के लिए,यातायात पुलिस ने तैयार किया अब ये प्लान
बीकानेर। बीकानेर शहर को सुंदर बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है लेकिन थोड़े दिनों बाद स्थिति वापस खराब हो जाती है फिर चाहे वो यातायात की हो या सफाई की कुछ भी नहीं होता है। शहर में लगातार यातायात का भार बढ़ता ही जा रहा है और सडक़ के किनारों पर दुकानदारों व रेड्डी वालों ने कब्जा करके सडक़ों के आवगमन के रास्तों को छोटा कर दिया है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने सडक़ के किनारे हो रखे अतिक्रमणों को हटाया जायेगा जिससे आवाजाही सुगम होगी। इसको लेकर यातायात पुलिस ने पूरी योजना के साथ सडक़ पर उतरेंगे और काम करवायेंगे। इसकी शुुरुआत जयपुर मार्ग पर म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ होते हुए बाईपास तक, जोधपुर-नोखा रोड पर बाइपास से लेकर गोगागेट सर्किल तक, श्रीगंगानगर मार्ग पर उरमूल सर्किल से लेकर बाईपास तक और जैसलमेर रोड पर उरमूल सर्किल से लेकर गंगासिंह यूनिवर्सिटी तक के हाइवे को सुधारा जाएगा।
यातायात पुलिस ने प्रवेश के हाइवे पर दुकानदारों से समझाइश का पहला चरण पूरा कर लिया है। दुकानदारों को सडक़ पर सामान नहीं रखने, साइन बोर्ड आदि सडक़ से हटाने की समझाइश की गई है। साथ ही इन प्रवेश मार्गों पर लगने वाले फल-सब्जी आदि के ठेले, फुटकर सामान बेचने वाले और चाट-पकोड़ी के ठेले व गाडा लगाने वालों को भी सडक़ से अपनी दुकान हटाने के लिए ताकीद किया गया है। सोमवार को यातायात पुलिस की टीम जयपुर रोड पर कार्रवाई करने पहुंची। सडक़ पर रखे मिले दुकानदारों के सामान को जब्त किया।
नियमित रूप से करेंगे गश्त
यातायात प्रभारी निर्वाण ने बताया कि शहर से राजमार्ग की तरफ जाने वाले पांच-सात किलोमीटर के मार्ग में सडक़ों के दोनों तरफ से स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटा रहे है। यह लोग दुबारा सडक़ पर सामान नहीं रखे, इसके लिए नियमित गश्त शुरू करेंगे।
इसमें संबंधित पुलिस थाना का सहयोग भी लेंगे। पुलिस की समझाइश से नहीं मानने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नो-एंट्री-नो पार्किंग पर सख्ती
यातायात प्रभारी ने बताया कि शहर में नो-एंट्री और नो-पार्किंग को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नो-एंट्री में वाहन प्रवेश पर भारी जुर्माने के साथ वाहन सीज की कार्रवाई करेंगे। नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर वाहन को सीज किया जाएगा। बिना नंबरी, काले शीशे वाली गाडिय़ों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। बिना नंबरी व लोहे के गाटर लगी पिकअप एवं अन्य गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |